19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनंदन. क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के समारोह में बोले हरभजन सिंह सिद्धु

कॉरपोरेट का गुणगान कर रही सरकार 10 मार्च को संपूर्ण देश में विरोध दिवस के रूप में मनाने का आह्वान सेक्टर-02/ए स्थित मां अंबे गार्डेन में हुआ कार्यक्रम बोकारो : सरकार कॉरपोरेट हाउस का गुणगान करने में लगी है. हर नीति पूंजीपतियों के हिसाब से बनायी जा रही है. गरीबों पर कोई ध्यान नहीं दिया […]

कॉरपोरेट का गुणगान कर रही सरकार

10 मार्च को संपूर्ण देश में विरोध दिवस के रूप में मनाने का आह्वान
सेक्टर-02/ए स्थित मां अंबे गार्डेन में हुआ कार्यक्रम
बोकारो : सरकार कॉरपोरेट हाउस का गुणगान करने में लगी है. हर नीति पूंजीपतियों के हिसाब से बनायी जा रही है. गरीबों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यह बात हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धु ने कही. रविवार को क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने सेक्टर-02 स्थित मां अंबे गार्डेन में श्री सिद्धु का अभिनंदन किया गया. श्री सिद्धु ने कहा : सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है. मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 10 मार्च को संपूर्ण देश में विरोध दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया गया.
अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बच्चा सिंह ने की. संघ के अध्यक्ष बच्चा सिंह ने कहा : मजदूरों के लिए यूनियन का संघर्ष जारी रहेगा. जब तक मजदूरों को पूरा हक नहीं मिल जाता यूनियन आराम नहीं करेगी.
महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा : बीएसएल प्रबंधन मजदूर दमन की नीति अपना रही है, इसे किसी हालत में बदार्शत नहीं किया जायेगा. ठेका मजूदरों के स्थायीकरण के लिए हर स्तर पर लड़ाई की जायेगी. 25 वर्ष से अधिक के आश्रितों को मेडिकल सुविधा व समान काम के लिए समान वेतन जैसी मांग को किसी हाल में पूरा किया जायेगा.
संघ की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री को 38 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. ललन सिंह, बीबी सिंह, एचएल सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, शैलेश सिंह, रमेश राय, शंभु प्रसाद, गणेश राय, देव कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, दीनानाथ, आरएस सिंह, बीडी सिंह, हरिनारायण सिंह, एसएस सिंह, एनके राम, दिनेश दत्ता, राम अवतार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें