बोकारो: जिला परिषद की बैठक अब हर महीने 19 तारीख को होगी. यह निर्णय शुक्रवार को जिला परिषद की हुई बैठक में लिया गया. जिला परिषद कार्यालय सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष सुषमा देवी ने की. उन्होंने कहा यदि 19 तारीख को अवकाश हुआ, तो बैठक उसके अगले दिन होगी. इसमें आगामी वित्तीय वर्ष के बजट पर चर्चा की गयी. पूर्व की योजनाओं की जांच के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया.
बिजुलिया में बनी दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने व जिला परिषद बोकारो के कार्य व उसके अधीन आनेवाले सभी विभागों का क्रियान्वन पंचायती राज 2001 की सुसंगत धाराओं के आलोक में अध्यक्ष द्वारा निर्गत आदेश से किये जाने की संपुष्टि की गयी. सदस्यों ने मानदेय 1500 से अधिक बढ़ाने की मांग की. बैठक में जिप अध्यक्ष सुषमा देवी,सीईओ अरविंद कुमार,उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी के अलावा सभी सदस्य व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए आयेगा वाहन : बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए नया स्कॉर्पियो वाहन खरीदारी करने का निर्णय किया गया. वहीं पुराने वाहनों के परिचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
एक माह में चापाकल दुरुस्त होगी : बैठक में एक माह में सभी खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग को निदेश दिया गया.