10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतू महतो स्मारक विद्यालय का 16वां स्थापना दिवस संपन्न

चीरा चास : जीतू महतो स्मारक विद्यालय द्वारिका में 16वां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर छात्र-छात्राओं ने श्रोताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरआत गणेश वंदना से हुई. इसके बाद स्वागत गान, देशभक्ति गीत, डांस, ड्रामा व नन्हे मुन्नों ने आकर्षक झांकी व ग्रुप डांस […]

चीरा चास : जीतू महतो स्मारक विद्यालय द्वारिका में 16वां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर छात्र-छात्राओं ने श्रोताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरआत गणेश वंदना से हुई. इसके बाद स्वागत गान, देशभक्ति गीत, डांस, ड्रामा व नन्हे मुन्नों ने आकर्षक झांकी व ग्रुप डांस प्रस्तुत किया. उद्घाटन स्थानीय विधायक विरंची नारायण की पत्नी नीना नारायण ने किया.

पर्यावरण विषयक नाटक का मंचन : मौके पर श्रीमती नारायण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विकास के लिए जीतू महतो स्कूल का प्रयास सराहनीय है. विद्यालय ने निरंतर सफलता पूर्वक प्रगति के साथ 16 साल पूरा किया है. शैक्षणिक विकास के लिए हम सभी को तत्पर रहने की जरूरत है. डांडिया, मेक इन इंडिया, खोरठा, संथाली व बांगला गीतों पर डांस, कव्वाली, देशभक्ति गीतों पर डांस, लघु नाटक, पेड़ बचाओ पानी बचाओ जैसे पर्यावरण विषयक नाटक का मंचन किया गया.
ये थे मौजूद : इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रेम महतो, पटेल सेवा संघ के महासचिव सुरेश कुमार, कॉरपोरेशन बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा, जिप सदस्य सृष्टिधर रजवार, मुखिया स्वदेश खवास, सचिव लक्ष्मीकांत महतो, रंजीत महतो, नकुल महतो, मुरली महतो, कनिलाल महतो, आर दुबे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-कर्मचारी समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र व अभिभावकगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें