बॉलीवुड के किसिंग किंग इमरान हाशमी, महेश भट्ट की फिल्म इनविजिबल में काम करने जा रहे है. महेश भट्ट के बैनर की वर्ष 2003 में प्रदॢशत फिल्म फुटपाथ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले इमरान हाशमी इसके बाद महेश भट्ट के साथ मर्डर, जहर, कलयुग, गैगस्टर , राज, मर्डर 2 और राज 3डी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
बॉलीवुड में चर्चा है कि इमरान हाशमी और महेश भट्ट के बीच कुछ मतभेद चल रहे है हालांकि महेश भट्ट इन बातो से इत्तेफाक नही रखते है. महेश भट्ट ने कहा उनके और इमरान के बीच अभी भी मधुर संबंध है और उन दोनों की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से इनविजिबल के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.