10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के अवैध कनेक्शन के खिलाफ लोग थाना पहुंचे

बालीडीह: बालीडीह नरकरा पंचायत निवासी चायबासा कॉलोनी के लोग भीषण गरमी में गुरुवार से पानी की सप्लाई बंद होने के कारण बालीडीह थाना में जमा हो गये. लोगों का आरोप है कि डीप बोरिंग के टंकी से 5 प्वांइट बनाया गया था, लेकिन गांव के भागीरथ सोरेन, नेहरू तांती, उमेश सोरेन, संतोष सोरेन आदि ने […]

बालीडीह: बालीडीह नरकरा पंचायत निवासी चायबासा कॉलोनी के लोग भीषण गरमी में गुरुवार से पानी की सप्लाई बंद होने के कारण बालीडीह थाना में जमा हो गये. लोगों का आरोप है कि डीप बोरिंग के टंकी से 5 प्वांइट बनाया गया था, लेकिन गांव के भागीरथ सोरेन, नेहरू तांती, उमेश सोरेन, संतोष सोरेन आदि ने अपने द्वार के पास प्वाइंट खोल दिया. इससे पानी का प्रेशर कम हो जा रहा है और ऊपर मुहल्ला के तीन प्वांइट में पानी नहीं आ रहा है.

जब इसके लिए उनलोगों से बात की गयी कि किसकी इजाजत से ये प्वांइट जोड़े हैं तो वे लोग मुहल्ले वाले मारपीट पर उतारू हो गये. इस एक कनेक्शन से करीब 500 लोगों को दिक्कत ङोलनी पड़ रही है. मुखिया के बुलाने पर वे नहीं आये. उपमुखिया के पास पंप हाउस की चाबी रहती है. समय पर पानी खुलता तो है, लेकिन हमारे घरों में पानी नहीं पहुंच पा आ रहा है. भागीरथ सोरेन के घर से महज चार कदम की दूरी पर प्वांइट पहले से ही है. फिर भी वह मनमानी कर रहा है .

लोगों ने अपनी शिकायत में थाना को ये भी लिख कर दिया है कि भागीरथ सोरेन अवैध रूप से महुआ शराब बनाता है, जिसमें पानी की अधिक आवश्यता पड़ती है. कॉलोनी में तनाव का माहौल है. बताया जाता है कि मुखिया नरकरा- शादी में गये हैं. शनिवार को 11 बजे बैठक होगी, जिसमें समस्या सुलझा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें