बोकारो : जिला स्तरीय बाल समागम का आयोजन 11 फरवरी को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया जायेगा. शिक्षा विभाग इसकी तयारी में जुट गया है. सभी प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित कर समय पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि जिलास्तर पर सफलता पूर्वक इसका आयोजन हो सके. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी बनाकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है.बाल समागम के तहत विद्यालय, प्रखंड व जिला स्तर पर खेलकूद सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है.
विद्यालय स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे प्रखंड स्तरीय बाल समागम में भाग लेंगे, जबकि प्रखंड स्तर के विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल समागम में भाग लेने का मौका मिलेगा. वहीं जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय बाल समागम में भाग लेंगे.