10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में लोगों देनी होगी सुरक्षा

बोकारोः बोकारो में बढ़ते अपराध के विरोध में रविवार को बीएसएल के लगभग 200 अधिकारी व कर्मी बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले सड़क पर उतरे. सभी सेक्टर-4 स्थित बीएसओए कार्यालय में जमा हुए. यहां छात्र अंकित की मौत पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी गयी. उसके बाद सभी पैदल मार्च […]

बोकारोः बोकारो में बढ़ते अपराध के विरोध में रविवार को बीएसएल के लगभग 200 अधिकारी व कर्मी बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले सड़क पर उतरे. सभी सेक्टर-4 स्थित बीएसओए कार्यालय में जमा हुए. यहां छात्र अंकित की मौत पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी गयी. उसके बाद सभी पैदल मार्च कर सेक्टर 4एफ अपना बाजार, सेक्टर 4डी, 4सी, अंबेदकर चौक होते हुए डीसी आवास पहुंचे. यहां सभा हुई.

बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा : पुलिस को हर हाल में शहरवासियों को सुरक्षा देनी होगी. वक्ताओं ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने की मांग की. डीसी के ओएसडी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा. श्री कुमार ने एसोसिएशन की मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. बताया : एक -दो दिन भीतर डीसी बोकारो के साथ एसोसिएशन की बैठक होगी.

ये थे शामिल : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, महासचिव मनोज कुमार, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, संयुक्त महासचिव बी सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, उप कोषाध्यक्ष कुमार रजनीश, सचिव शशांक शेखर-तकनीकी, आरके तिवारी-संगठन, भानु प्रताप राय-ग्रिवांस, डॉ. जयंत कुमार-वेलफेयर, एसएन सिंह-लाइजनिंग, यूसी कुंभकार-सांस्कृतिक, सुजाता सिंह, विनिता सिंह सहित बीएसएल के दर्जनों अधिकारी व कर्मी पैदल मार्च में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें