दी गयी यातायात नियमों की जानकारी
Advertisement
बीपीएस. जिला यातायात पुलिस, जिला परिवहन विभाग व नेशनल रोड सेफ्टी क्लब ने मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
दी गयी यातायात नियमों की जानकारी बोकारो : बोकारो पब्लिक स्कूल-03 से रविवार को 27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ. आयोजन जिला यातायात पुलिस, जिला परिवहन विभाग व नेशनल रोड सेफ्टी क्लब की ओर किया गया. विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिकाओं को यातायात नियम व सुरक्षा के बारे में बताया गया. नेशनल रोड सेफ्टी क्लब के […]
बोकारो : बोकारो पब्लिक स्कूल-03 से रविवार को 27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ. आयोजन जिला यातायात पुलिस, जिला परिवहन विभाग व नेशनल रोड सेफ्टी क्लब की ओर किया गया. विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिकाओं को यातायात नियम व सुरक्षा के बारे में बताया गया. नेशनल रोड सेफ्टी क्लब के अरूमेश कुमार ने कहा : सड़क दुर्घटना के लिए मानसिक दबाव जिम्मेदार होता है. देर से निकल कर पहले पहुंचने की जल्दी में लोग दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं. स्कूल निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने कहा : सुरक्षा स्वंय की जिम्मेदारी है. वाहन चलाते समय सड़क नियमों का पालन करना चाहिए.
बीएसएल के सुरक्षा विभाग के अगम जी ने बताया : सुरक्षा एक आदत है, जिसे कार्यस्थल के साथ साथ सड़क पर भी अमल में लाना चाहिए. महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने कहा : अभिभावकों को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं देना चाहिए. हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए पहनना चाहिए. डॉ निशांत कुमार ने दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन आनंद जी व धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार ने किया. मौके पर नेशनल रोड सेफ्टी क्लब के दिनेश्वर सिंह समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement