19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई-जून में बढ़ जाते हैं एड्स मरीज

बोकारो: बोकारो जिले में एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर माह दो-चार नये केस सामने आ रहे हैं. पिछले सात वर्ष में अभी तक 211 मरीजों की पहचान हुई है. चौंकाने वाली बात है कि मई-जून यानी गरमी के मौसम में एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक बढ़ जाती […]

बोकारो: बोकारो जिले में एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर माह दो-चार नये केस सामने आ रहे हैं.

पिछले सात वर्ष में अभी तक 211 मरीजों की पहचान हुई है. चौंकाने वाली बात है कि मई-जून यानी गरमी के मौसम में एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक बढ़ जाती है. इन दो माह के बीच वर्ष 2011-12 में 12, 2012-13 में 13 और वर्ष 2013-14 में मई में अब तक छह केस सामने आ चुके हैं. जबकि अन्य माह में इसकी संख्या तीन से अधिक नहीं रहती है.

क्या है एड्स
आइसीटीसी के नोडल पदाधिकारी डॉ बीपी गुप्ता ने बताया किसी व्यक्ति में एचआइवी पॉजिटिव होना एड्स है. एचआइवी नामक विषाणु सीधे श्वेत कोशिकाओं पर आक्रमण कर शरीर में उपस्थित आनुवांशिक तत्व डीएनए में प्रवेश कर जाता है. जहां इनमें गुणात्मक वृद्धि होता है. इन विषाणुओं की बढ़ी हुई संख्या दूसरी श्वेत कोशिकाओं पर आक्रमण करती है. इससे धीरे-धीरे श्वेत कोशिकाओं की संख्या घटती जाती है. इससे शरीर का प्रतिरोधी तंत्र नष्ट हो जाता है. दूसरे संक्रामक रोगों से बचाव
की क्षमता भी क्षीण हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें