बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस-1 विभाग में उप महाप्रबंधक ए दंडपथ की अध्यक्षता में हिंदी कार्यशाला हुई. मौके पर उप महाप्रबंधक बीबी राव, एस श्रीवास्तव, यूएस सिन्हा, पीके सिंघानिया, पीके प्रजापति व एसएस दास बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे.
कार्यशाला में विभागीय अधिकारी व कर्मी तथा राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-1) आरके पंडित ने आरंभ में सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए एसएमएस-1 विभाग में राजभाषा हिंदी के प्रयोग में हुई प्रगति पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
मुख्य अतिथि श्री दंडपथ ने अपने संबोधन में कहा : कोई भी देश अपनी भाषा को अपनाकर ही उन्नति कर सकता है. राजभाषा का संबंध राष्ट्रीय स्वाभिमान से है, इसलिए हमें भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार हिंदी के प्रयोग को निरंतर बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए़ राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि श्री शंभु शरण सिंह ने भारत सरकार की राजभाषा नीति के प्रावधानों तथा हिंदी प्रयोग के व्यावहारिक पक्ष पर जानकारी दी. इस अवसर पर एक काव्य पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इसमें प्रतिभागियों ने स्वरचित कविता का पाठ कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया. मुख्य अतिथि द्वारा सभी कवियों को पुरस्कृत किया गया. अंत में राजेंद्र साव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.