10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो डीसी महिमापत ने किया पदभर ग्रहण

बोकारो: बोकारो के नव पदस्थापित डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को बोकारो के 27 वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. श्री रे शुक्रवार को रांची से बोकारो पहुंचे . बोकारो परिसदन में जिला के अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. उसके बाद वह सेक्टर 2 स्थित गोपनीय कार्यालय पहुंचे व […]

बोकारो: बोकारो के नव पदस्थापित डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को बोकारो के 27 वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. श्री रे शुक्रवार को रांची से बोकारो पहुंचे . बोकारो परिसदन में जिला के अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. उसके बाद वह सेक्टर 2 स्थित गोपनीय कार्यालय पहुंचे व मनोज कुमार से पदभार लिया.

पदभार ग्रहण की औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. पदभार देने के बाद पूर्व डीसी मनोज कुमार रांची के लिए रवाना हो गये.

इस दौरान विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों व अराजपत्रित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मौके पर डीडीसी अरविंद कुमार,डीसी के विशेष कार्यपदाधिकारी सह चास नगर निगम के सीइओ संदीप कुमार, बियाडा के सचिव एसएन उपाध्याय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, डीपीआरओ रवि कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मेनका, नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन डॉ जेसी दास, जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें