पदभार ग्रहण की औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. पदभार देने के बाद पूर्व डीसी मनोज कुमार रांची के लिए रवाना हो गये.
इस दौरान विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों व अराजपत्रित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मौके पर डीडीसी अरविंद कुमार,डीसी के विशेष कार्यपदाधिकारी सह चास नगर निगम के सीइओ संदीप कुमार, बियाडा के सचिव एसएन उपाध्याय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, डीपीआरओ रवि कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मेनका, नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन डॉ जेसी दास, जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.