बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में डीजीएम की प्रोमोशन लिस्ट 13 या 14 नवंबर को जारी होगी. बोकारो इस्पात संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्र सेल बोर्ड की बैठक में भाग लेने नई दिल्ली गये हैं.
उनके बोकारो लौटते ही लिस्ट जारी होगी. सेल बोर्ड की बैठक 11 नवंबर को नयी दिल्ली में थी. मंगलवार को श्री मैत्र के वापस लौटने की संभावना थी. इसलिए डीजीएम की लिस्ट को लेकर अधिकारियों के बीच दिन भर चर्चा होती रही. लेकिन न तो श्री मैत्र बोकारो आये और न ही लिस्ट जारी हुई.
बीएसएल के डीजीएम की प्रोमोशन लिस्ट सीइओ अनुतोष मैत्र के बोकारो आने पर ही जारी होगी. जानकारी के अनुसार, 14 नवंबर तक डीजीएम प्रोमोशन लिस्ट हर हाल में निर्गत हो जायेगी.