बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र में 28 अक्तूबर से दो नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया. शनिवार को मानव संसाधन विकास केंद्र के लघु प्रेक्षागृह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह हुआ.
मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद मौजूद थे. महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ वी जर्नादन और सतर्कता विभाग की टीम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
श्री जर्नादन ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि व अन्य ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों के लिए आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता व बीएसएल कर्मियों के लिए आयोजित निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा : देश व संगठित हित में कार्यो में पारदर्शिता जरूरी है. सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) बीपी बर्णवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.