21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीसी. बैठक में हवाई बातों पर हुई बहस मंत्री के तेवर गरम

बोकारो: बोकारो क्लब में जिला योजना समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता जिला योजना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की. इसमें काफी गड़बड़ी दिखी. इस दौरान कई हवाई बातें हुई और उसपर बहस भी हुई. मंत्री राजेंद्र सिंह के तेवर गरम भी हुए. जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह पिछली बैठक का अनुपालन पढ़ […]

बोकारो: बोकारो क्लब में जिला योजना समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता जिला योजना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की. इसमें काफी गड़बड़ी दिखी. इस दौरान कई हवाई बातें हुई और उसपर बहस भी हुई. मंत्री राजेंद्र सिंह के तेवर गरम भी हुए. जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह पिछली बैठक का अनुपालन पढ़ रहे थे. इसमें जोरिया (छोटी नदी) का ही री-टेंडर करने की बात आ गयी, जैसे नदी किसी एजेंसी ने बनायी हो.

नावाडीह प्रखंड के ऐसे अधूरे पुल की मरम्मत की बात पर बहस होते-होते रह गयी, जो कभी बना ही नहीं. सदस्य शांति देवी के बजाय पार्वती देवी को सदस्य बना कर उनका अनुपालन को पढ़ा जाने लगा. नावाडीह प्रखंड के एक गांव में दो सड़क जिसका टेंडर पांच महीने पहले हो गया है, उसकी मरम्मत की बात अनुपालन में आ गयी. जबकि उस गांव में वैसी कोई सड़क है ही नहीं. इसपर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो और जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह आपस में भिड़े भी.

तीन साल के बाद बैठक में आये सांसद : तीन साल के बाद गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय योजना समिति बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने इस बात को बैठक में कई बार दोहराया. अपने साथ उन्होंने कई तरह की जिला से संबंधी योजना लाये. कहा : तीन साल के बाद आया हूं मेरी सारी बातों का जवाब मिले न मिले मैं अपनी बात रखूंगा जरूर. मंत्री राजेंद्र सिंह ने उन्हें अपनी पूरी भड़ास निकालने का मौका दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें