20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ???? ?? ??? ?? ??? ???? ?? ?????? : ??????

राज्य में किसी को लूट की छूट नहीं दी जायेगी : बिरंची31 बोक 62 – विजया मिलन समारोह में मौजूद पार्षद व संघ के अधिकारी31 बोक 63 – विजया मिलन समारोह में मौजूद संघ के कार्यकर्त्ता – जागृति संघ चास का विजया मिलन समारोह प्रतिनिधि,चासपूरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोल बाल घटा है. इस दिशा […]

राज्य में किसी को लूट की छूट नहीं दी जायेगी : बिरंची31 बोक 62 – विजया मिलन समारोह में मौजूद पार्षद व संघ के अधिकारी31 बोक 63 – विजया मिलन समारोह में मौजूद संघ के कार्यकर्त्ता – जागृति संघ चास का विजया मिलन समारोह प्रतिनिधि,चासपूरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोल बाल घटा है. इस दिशा में रघुवर दास की सरकार गंभीर है. अभी तक एक दर्जन से अधिक कर्मचारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके है. अब इस राज्य में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वालों भी जेल भेजा जायेगा. यह कहना है बोकारो विधायक बिरंची नारायण का. वह शनिवार को जागृति संघ चास की ओर से रजवार मुहल्ला चास में आयोजित विजया मिलन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण 15 वर्षो तक राज्य का विकास बाधित रहा. अब भ्रष्टाचार करने का छूट किसी को नहीं दिया जायेगा. श्री नारायण ने कहा कि चास की सभी बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा. चास की जर्जर बिजली तार को शीघ्र बदलने का काम शुरु किया जायेगा. साथ ही सभी कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति करने के लिए अलग से प्राक्कलन बनाकर पाइप लाइन का विस्तार किया जायेगा. संघ नेता मनोज राय ने कहा कि चास कको संपूर्ण विकास के लिए संघ की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा. ऐसे भी चास की विकास के लिए स्थानीय सांसद व विधायक से सहयोग लिया जा रहा है. विकास के मामले में सभी का समर्थन मिल रहा है. मौके पर पार्षद अनिता देवी, सुरभि देवी, लता देवी, पूर्व पार्षद प्रमोद महतो, मंतोष पाठक, अमर स्वर्णकार, अशोक प्रमाणिक, सनातन पाल, जितेंद्र दत्ता, संटू राय, जितेंद्र रजक, अनुपम दास सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें