बोकारो: गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सीडी सीधा आपके अकाउंट में जायेगी, सरकार की इस योजना पर जनता पानी फेर रही है. ग्राहक इस मामले में जागरूक नहीं हैं. घरेलू गैस सिंलिडर पर मिलने वाली सब्सीडी तभी मिल पायेगी, जब ग्राहक अपने बैंक अकाउंट का डिटेल आधार कार्ड के साथ बैंक में सीड यानी फीड करायेंगे.
इस काम का जिम्मा जिला के अग्रणी बैंक ‘बैंक ऑफ इंडिया’ को मिला है. अग्रणी बैंक प्रबंधक कल्याण भट्टाचार्या का कहना है कि पूरे जिले से अभी तक एक भी ग्राहक का पूरा बैंक डिटेल आधार कार्ड के साथ नहीं आया है. ऐसे में सब्सीडी की राशि अकाउंट में नहीं जा सकेगी और जनवरी से ग्राहकों को एक सिलिंडर के एवज में 1000 रुपये से ज्यादा देना पड़ेगा.
2.5 लाख ग्राहकों में किसी को नहीं मिलेगी सब्सीडी
अग्रणी बैंक प्रबंधक कल्याण भट्टाचार्या के मुताबिक जिले के सभी 20 गैस आउटलेट से अभी तक एक भी बैंक डिटेल नहीं मिल पाया है. अग्रणी बैंक होने के नाते उन्होंने जिले के 13 आउटलेट से संपर्क कर बैंक डिटेल सौंपने को कहा.
पर किसी आउटलेट से कोई जानकारी अभी तक बैंक को नहीं मिल पायी है. अगर किसी ग्राहक का बैंक अकाउंट बीओआइ में नहीं है, तो उस उसकी डिटेल अग्रणी जिला प्रबंधक संबंधित बैंक को भेज देंगे. इसके बाद से उन्हें सब्सीडी मिलनी शुरू हो जायेगी. बैंक डिटेल और आधार कार्ड डिटेल के लिए हर आउटलेट पर एक बॉक्स लगाने का निर्देश जिला प्रशासन की तरफ से दिया गया था, पर कई आउटलेट में अभी तक बॉक्स का प्रबंध नहीं किया गया है.
बचे सिर्फ पांच दिन
केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक एक नवंबर तक सभी ग्राहकों का बैंक डिटेल आधार कार्ड के साथ बैंक को मिल जाना था. पांच दिन शेष हैं और अभी तक एक ग्राहक का भी बैंक डिटेल नहीं मिल पाया है. केंद्र सरकार ने नवंबर तक बैंक डिटेल नहीं देने वाले ग्राहकों को एक जनवरी तक का मौका दिया है. इस बीच उन्हें सब्सीडी दर पर ही आउटलेट से सिलिंडर मिलेगा, पर जनवरी आते ही उन्हें फिर बगैर सब्सीडी दर के गैस सिलेंडर मिलेगा. वहीं बैंक डिटेल और आधार कार्ड की जानकारी देने वाले ग्राहकों को आउटलेट पर पूरी रकम करीब 1050 रुपये (उस वक्त सरकार द्वारा तय दर के मुताबिक) लगेंगे. बाद में सब्सीडी उनके बैंक अकाउंट में चला जाया करेगा. यह व्यवस्था इनके लिए हमेशा के लिए हो जायेगा.