स्कूलों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गयी है. सीबीएसई से 9वीं व 11वीं में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए स्टूडेंट की एज भी देखी जायेगी. बोर्ड के अनुसार दी हुई एज लिमिट से कम एज हुई तो रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा. इसको लेकर स्कूल प्रबंधन की परेशानी बढ गयी थी. हालांकि इस साल सीबीएसइ ने इस नियम को लेकर केवल प्रचार ही किया है. सीबीएसइ ने इस साल इस नियम में छूट देने की भी बात कही है. इससे स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. इस नियम को सीबीएसइ अगले साल रजिस्ट्रेशन में पहले सख्ती से लागू करेगी.
BREAKING NEWS
13 वर्ष से कम उम्र में नहीं मिलेगा 9वीं में प्रवेश
बोकारो. 13 साल से कम उम्र के छात्र अब 9वीं में प्रवेश नहीं ले सकेंगे. सीबीएसइ में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब 9वीं व 11वीं के स्टूडेंट की एज लिमिट तय कर दी है. सीबीएसइ की बैठक में भी नियम को लागू करने पर सहमति बन चुकी है. रजिस्ट्रेशन के काॅलम पर भी यह लिखा […]
बोकारो. 13 साल से कम उम्र के छात्र अब 9वीं में प्रवेश नहीं ले सकेंगे. सीबीएसइ में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब 9वीं व 11वीं के स्टूडेंट की एज लिमिट तय कर दी है. सीबीएसइ की बैठक में भी नियम को लागू करने पर सहमति बन चुकी है. रजिस्ट्रेशन के काॅलम पर भी यह लिखा आने लगा है : 9वीं व 11वीं क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए एज लिमिट फिक्स की गयी है. सीबीएसइ ने एक एक्सपर्ट की मीटिंग में एज लिमिट से संबंधित नियम पर अंतिम मुहर लगा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement