19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो में टक्कर मार पलटी कार, महिला जख्मी

बालीडीह: बालीडीह थाना क्षेत्र गरगा डैम के निकट स्थित श्यामपुर के पास सोमवार की देर शाम करीब सात बजे एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. कार (जेएच 09 3390) बालीडीह की ओर से नया मोड़ की ओर जा रही थी. ऑटो (जेएच 09एए 0991) नया मोड़ में जैनामोड़ जा रहा था. श्यामपुर की […]

बालीडीह: बालीडीह थाना क्षेत्र गरगा डैम के निकट स्थित श्यामपुर के पास सोमवार की देर शाम करीब सात बजे एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. कार (जेएच 09 3390) बालीडीह की ओर से नया मोड़ की ओर जा रही थी. ऑटो (जेएच 09एए 0991) नया मोड़ में जैनामोड़ जा रहा था. श्यामपुर की एक महिला ऑटो से उतरी.

किराया दे रही थी, इतने में एक कार ऑटो को टक्कर मारते हुए पलट गयी. इससे महिला जख्मी हो गयी. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने महिला को बीजीएच में इलाज के लिए भेजा. बताया जाता है कि घायल महिला मुनू सोरेन की पत्नी है. मौका देख का चालक भाग निकला. कार में चालक के साथ अन्य लोग भी सवार थे.

दो वाहन की सीधी टक्कर में दो गंभीर
चंदनकियारी. चंदनकियारी थाना क्षेत्र के लाघला मोड़ के समीप दो वाहनो की सीधी टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये है़ उन्हें बीजीएच में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार चंदनकियारी थाना क्षेत्र के लाघला गांव निवासी जयंत राउत व नरकेरा गांव निवासी सुदर्शन माहथा अपनी मारूती वैन संख्या जेएच 09सी 7375 से लाघला किसी काम से आये थ़े इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैन संख्या जेएच 10 एजी 5950 ने सीधी टक्कर मार दी़ इसमें वाहन में सवार लाघला निवासी जयंत राउत गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरे व्यक्ति की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है़ सिर में अधिक चोट रहने के कारण उन्हें ग्रामीण तत्काल उठाकर बीजीएच ले गये. घटना सूचना मिलने चंदनकियारी पुलिस मौके पर पहुंचकर दूसरे वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें