अब केवल नॉटिफिकेशन बाकी है. जिले में चलने वाले सभी नर्सिग होम, जांच घर, सोनोग्राफी सेंटर का निबंधन अनिवार्य है. सीएस इस संबंध में कार्रवाई कर रहे हैं. बायोमेडिकल वेस्टेज से निपटने के लिए विभाग जल्द ही सीसीएल, टाटा सहित अन्य बड़े औद्योगिक संस्थान के साथ मिल कर इंसीनरेटर लगायेगा. इससे जैव कचरों का निष्पादन हो सकेगा.
Advertisement
स्थानीय स्तर पर हुई बहाली की होगी जांच
बोकारो: स्वास्थ्य विभाग में स्थानीय स्तर पर हुई बहाली की जांच की जायेगी. चाहे वह किसी भी पद की बहाली हो. इसमें कोई कोताही नहीं होगी. लगातार शिकायत मिल रही है. कार्रवाई भी चल रही है. गलत ढंग से विभाग में नौकरी पाने वालों पर एफआइआर तक होनी चाहिए ताकि अगली बार कोई हिम्मत नहीं […]
बोकारो: स्वास्थ्य विभाग में स्थानीय स्तर पर हुई बहाली की जांच की जायेगी. चाहे वह किसी भी पद की बहाली हो. इसमें कोई कोताही नहीं होगी. लगातार शिकायत मिल रही है. कार्रवाई भी चल रही है. गलत ढंग से विभाग में नौकरी पाने वालों पर एफआइआर तक होनी चाहिए ताकि अगली बार कोई हिम्मत नहीं करे. यह बातें मंगलवार को सदर अस्पताल प्रांगण में स्वास्थ्य निदेशक डा वीएस प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
बुनियादी ढांचे को तरजीह : डा प्रसाद चास ने अनुमंडल अस्पताल, सीएचसी चास, सदर अस्पताल कैंप दो, रेफरल अस्पताल जैनामोड़, पेटरवार पीएचसी का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल में पदस्थापित फार्मासिस्ट कृष्ण मोहन झा को कई निर्देश भी दिये. अन्य अस्पतालों के बेहतर संचालन के लिए बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देने को कहा. मौके पर सीएस डॉ जेसी दास, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीएस डा अजरुन प्रसाद, आरसीएच डा केके सिन्हा, डीएलओ सह एनसीडी नोडल डॉ राजश्री रानी, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ डॉ एके पोद्दार, डॉ अरुण प्रसाद, डॉ निकेत चौधरी, डॉ विभा सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ शिखा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
नर्सिग होम व जांच घरों का निबंधन अनिवार्य : डॉ प्रसाद ने बताया सीएचसी चास में पदस्थापित डॉ निवेदिता मिश्र का कार्य सराहनीय है. 23 जून को पदभार संभालने के बाद से अब तक सात सिजेरियन ऑपरेशन किया है. इस काबिले तारीफ काम के लिए विभाग इन्हें सम्मानित करेगा. नर्सिग कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होगी. कर्मियों की कमी के कारण अब और देर नहीं होगी.
कचरा निष्पादन को गंभीर : प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए 528 चिकित्सक व 2200 स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली होगी. इसमें चिकित्सकों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
27 से आठ अगस्त तक एंटी डायरिया पखवारा : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 जुलाई से आठ अगस्त तक एंटी डायरिया पखवारा का आयोजन होगा. इसके तहत गांवों में विशेष कैंप लगा कर ग्रामीणों को डायरिया के लक्षण व इससे निपटने के प्राथमिक उपचारों की जानकारी दी जायेगी. पखवारा के दौरान विशेष क्षेत्रों को चिह्न्ति कर ओआरएस बांटे भी जायेंगे. यह जानकारी स्वास्थ्य निदेशक डॉ वीएस प्रसाद ने दी.
पोलियो टीका का प्रशिक्षण चार को : अब शिशुओं को पोलियो ड्रॉप की जगह टीके लगाये जायेंगे. प्रदेश में इसके बेहतर क्रियान्वयन को ले चार जुलाई को रांची में स्वास्थ्य विभाग एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा. इसमें बोकारो के दो चिकित्सक डॉ केके सिन्हा व डॉ बच्च प्रसाद शामिल होंगे. यह जानकारी सिविल सजर्न डॉ जेसी दास ने दी.
जिले में चलेगा विशेष जांच अभियान
जिले के शून्य से 18 वर्ष के आयु वर्ग वालों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल करना है. इस दौरान इस आयु वर्ग में आने वाले सभी लोगों को विशेष अभियान चला कर स्वास्थ्य जांच करना है. यह अभियान जिला के सभी विद्यालयों में चलाया जाये. यह निर्देश वीसी (वीडियो कांफ्रेंसिंग) में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, मिशन निदेशक व मुख्य निदेशक ने जिला के सिविल सजर्न डॉ जेसी दास को दिया. अभियान में एक चिकित्सक, एक एएनएम, हेल्थ वर्कर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन व रेडियोग्राफर शामिल होंगे. वीसी में सीएस डॉ दास, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, आरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन आदि शामिल थे.
प्रतिरक्षण पर कार्यशाला 27 जुलाई को
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 जुलाई को सेक्टर पांच स्थित आइएमए भवन में नियमित प्रतिरक्षण टीकाकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें शिशु रोग विशेषज्ञों व स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे. लक्ष्य को हासिल करने को नियमित टीकाकरण पर विशेष चर्चा होगी. यह जानकारी सीएस ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement