13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर ग्रुप में सेंट जेवियर बोकारो विजेता

चिरकुंडा. लोयला स्कूल तालडांगा में शनिवार को जोनल एएसआइएससी इंटर स्कूल क्विज व फादर क्रिस मेमोरियल बाइबिल क्विज 2015 का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि डीवीसी के निदेशक एचआरडी प्रभात किरण, फादर अगस्टीन टोपनो, फादर केनेडी व अन्य ने दीप जला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. सीनियर ग्रुप में 11 वीं व 12 वीं, जूनियर ग्रुप […]

चिरकुंडा. लोयला स्कूल तालडांगा में शनिवार को जोनल एएसआइएससी इंटर स्कूल क्विज व फादर क्रिस मेमोरियल बाइबिल क्विज 2015 का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि डीवीसी के निदेशक एचआरडी प्रभात किरण, फादर अगस्टीन टोपनो, फादर केनेडी व अन्य ने दीप जला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

सीनियर ग्रुप में 11 वीं व 12 वीं, जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से 10 वीं व बाइबिल ग्रुप में कक्षा एक से बारहवीं के बच्चों ने भाग लिया. क्विज में विज्ञान, मूवी, संगीत, राजनीति से जुड़े सवाल बच्चों से पूछे गये. प्रतियोगिता में डी-नोबली स्कूल सिजुआ, सीएमआरआइ धनबाद, मैथन, मुगमा, सीएफआरआइ डिगवाडीह, कार्मेल धनबाद, सेंट जेवियर बोकारो, डी-नोबिली सिंदरी व लोयला स्कूल तालडांगा के छात्रों ने भाग लिया.

ये रहे विजेता-उपविजेता : सीनियर ग्रुप में डी-नोबिली स्कूल सीएमआरआइ विजेता व मेजबान लोयला स्कूल तालडांगा उपविजेता. जूनियर ग्रुप में सेंट जेवियर बोकारो विजेता व डी-नोबिली स्कूल सीएफआरआइ डिगवाडीह उपविजेता. बाइबिल क्विज में डी-नोबिली स्कूल मैथन विजेता व लोयला स्कूल तालडांगा और डी-नोबिली स्कूल सीएफआरआइ डिगवाडीह संयुक्त रूप से उपविजेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें