22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों का पंडाल लाखों की प्रतिमा!

बोकारो: दुर्गा पूजा में इस बार इस्पात नगरी बोकारो में करोड़ों का भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल बन रहा है. इनमें लाखों रुपये कीमत की मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी. सेक्टर-9, 12 व 2 का पूजा पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमा हर बार चर्चा में रहती है. इसके अलावा बोकारो में 50 से […]

बोकारो: दुर्गा पूजा में इस बार इस्पात नगरी बोकारो में करोड़ों का भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल बन रहा है. इनमें लाखों रुपये कीमत की मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी. सेक्टर-9, 12 व 2 का पूजा पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमा हर बार चर्चा में रहती है. इसके अलावा बोकारो में 50 से अधिक दुर्गा पूजा पंडाल बन रहे हैं, इनपर 85 हजार से चार लाख रुपया तक खर्च होगा. इनमें प्रतिमा की लागत 35 से 60 हजार रुपये तक होगी. बोकारो के पूजा पंडालों में इस बार देश-विदेश के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों की झलक दिखेगी.

वैशाली मोड़ सेक्टर-9 में नौ लाख की लागत से हॉलेंड का वैदिक मंदिर बनेगा. सेक्टर 12 में पांच लाख की लागत से दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के प्रारूप का पूजा पंडाल बनेगा. सेक्टर 2 में साढ़े छह लाख की लागत से लंदन का लक्ष्मीनारायण मंदिर बनेगा. इसी तरह अन्य स्थानों पर मंदिर व दर्शनीय स्थल के प्रारूप का भव्य पंडाल बन रहा है.

दुर्गा पूजा समिति ने किया भूमि पूजन : श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर ग्यारह डी ने बुधवार को पूजा स्थान का भूमि पूजन किया गया. मौके पर शंकर तरी, लोबिन मोदी, लालदेव मोदी, छोटे लाल तुरी, पंकज कुमार, कुलदीप राय, डब्लू, जगदेव मोदी, नागेश, सुरेश, लालू मोदी, राम प्रसाद मोदी, असित राय, फूलचंद राजवार, महेंद्र पंडित आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें