इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सीआरपी व बीआरपी को भी शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए आगे आना होगा. मौके पर डीसी ने कस्तूरबा सहित अन्य सरकारी विद्यालयों में मैट्रिक व इंटर में बेहतर अंक हासिल करने वाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने का भी निर्देश दिया. उनके साथ डीएसइ विनीत कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार, बीइइओ जय प्रकाश, संजय कुमार, महावीर पासवान, रजनी सिन्हा, राकेश रंजन, एपीओ अनूप मेहता, कुमार वेंकटेश्वर सहित कई लोग थे.
Advertisement
बेरमो व कसमार बीइइओ का वेतन रुका
चास: शिक्षा परियोजना बोकारो की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता बोकारो डीसी मनोज कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने बेरमो व कसमार के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का वेतन बुनियादी प्रशिक्षण नहीं चलाने के कारण अगले आदेश तक रोक दिया. कहा : सभी प्रखंडों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दिये गये हैं. […]
चास: शिक्षा परियोजना बोकारो की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता बोकारो डीसी मनोज कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने बेरमो व कसमार के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का वेतन बुनियादी प्रशिक्षण नहीं चलाने के कारण अगले आदेश तक रोक दिया. कहा : सभी प्रखंडों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दिये गये हैं. स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों के बीच 24 घंटे के अंदर इन्हें बांट देना है. ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी.
कस्तूरबा विद्यालय में तैनात किये जायेंगे सुरक्षाकर्मी : डीसी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सुरक्षा में जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे. इसके लिए जिला शिक्षा परियोजना तैयारी शुरू कर दे. साथ ही कस्तूरबा की छात्रओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच भी करवाया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी पास के पीएससी में पदस्थापित चिकित्सक को दी जायेगी. कहा : जिले में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सभी को जिम्मेवारी लेनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement