Advertisement
तैराकी में डीपीएस ने बढ़ाया बोकारो का मान
बोकारो: जमशेदपुर में संपन्न सातवीं झारखंड राज्य सब-जूनियर एवं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में बोकारो डीपीएस के छात्र छात्राओं ने बोकारो का मान बढ़ाया. 17 सदस्यीय बोकारो जिला की टीम में बोकारो डीपीएस के 16 विद्यार्थी शामिल थे. छह व सात जून को जमशेदपुर के डीपी इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इसमें बोकारो […]
बोकारो: जमशेदपुर में संपन्न सातवीं झारखंड राज्य सब-जूनियर एवं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में बोकारो डीपीएस के छात्र छात्राओं ने बोकारो का मान बढ़ाया. 17 सदस्यीय बोकारो जिला की टीम में बोकारो डीपीएस के 16 विद्यार्थी शामिल थे. छह व सात जून को जमशेदपुर के डीपी इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इसमें बोकारो की टीम उप विजेता बनी.
पदकों की झोली : अंडर-17 बालिका वर्ग में डीपीएस की तबन सलाम ने 200 मीटर फ्री-स्टाइल में स्वर्ण पदक व 100 मीटर फ्री-स्टाइल में कांस्य पदक जीता. दूसरी ओर अंडर-14 बालक वर्ग में डीपीएस के छात्र युवराज सिंह ने 200 मीटर फ्री-स्टाइल में स्र्वण पदक व 100 मीटर फ्री-स्टाइल मे रजत पदक हासिल किया.
इन प्रतियोगिताओं में दिखा जाैहर
अंडर -10 बालक वर्ग में आदित्य सिंह ने 100 मीटर फ्री-स्टाइल में कांस्य पदक जीता. अंडर-14 बालक वर्ग में प्रतीक कुमार ने कांस्य पदक व बालिका वर्ग में प्रियंका वाजपेयी ने 100 मीटर फ्री-स्टाइल में कांस्य पदक जीता. अंडर-17 बालक वर्ग रीले टीम का भी परिणाम डीपीएस बोकारो के पक्ष में रहा. नवनीत गर्ग, रुद्राजीत, युवराज सिंह व प्रतीक कुमार ने रजत पदक जीत कर अपने विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया. अंडर-17 बालिका वर्ग रीले टीम ने रजत पदक प्राप्त किया.
टीम में शामिल खिलाड़ी व अन्य
टीम में समेंथा मेलगंडी, तबन सलाम, औशम सलाम व प्रियंका वाजपेयी शामिल थे. प्रतियोगिता में बतौर कोच रूपेश कुमार व मैनेजर निभा कुमारी ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड तैराकी एसोसिएशन ने किया था. इसमें बोकारो जिला स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा चयनित टीम ने भाग लिया था. एसोसिएशन के सचिव जयदीप सरकार ने सफल टीम को बधाई दी.
डीपीएस के विद्यार्थी न केवल पढ़ाई, बल्कि खेलकूद समेत अन्य गतिविधियों में अव्वल आते रहे हैं. सफलता का श्रेय उचित मार्ग दर्शन, टीम भावना व कुशल प्रशिक्षण को जाता है. डीपीएस में तैराकी का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. छात्रों ने बेहतर परिणाम से अपने विद्यालय व जिला का नाम रोशन किया है.
डॉ हेमलता एस मोहन, निदेशक व प्राचार्य- डीपीएस बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement