जानकारी के अनुसार, कसमार प्रखंड के कसमार व खैराचातर के अलावा मुरहुलसुदी, हिसीम, मधुकरपुर, दांतु, सोनपुरा, टांगटोना, सिंहपुर, दुर्गापुर, बरइकला सहित अन्य पंचायतों में गर्भवती महिलाओं को ममता वाहन का लाभ नहीं मिल रहा है. प्रावधान के अनुसार, वाहन मालिक को सरकार एक गर्भवती महिला को घर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए 300 रुपये का भुगतान करती है. यह रकम सिर्फ छह किलोमीटर की दूरी तक के लिए निर्धारित है.
इसके अधिक दूरी के लिए वाहन मालिक को नौ रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाता है. हालांकि फिलहाल दूरी चाहे जितनी भी हो, वाहन मालिकों को हर ट्रिप पर मात्र 300 रुपये ही दिये जा रहे हैं, जिसके कारण वाहन मालिक गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में आनाकानी करते हैं. इन सबके कारण स्वास्थ्य विभाग संस्थागत व सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने में विफल साबित हो रहा है.