14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवीना, सुष्मिता और सुमित्र का चयन

बोकारो: वर्ष 2013 के लिए रासबिहारी मंडल-श्रीमतीबाला मंडल स्मृति स्कॉलरशिप विजेताओं की घोषणा कर दी गयी है. बोकारो जिले की तीन मेधावी आदिवासी छात्राओं रवीना होरो, सुष्मिता मरांडी और सुमित्र टुडु को स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है. इस वर्ष 10 वीं पास करने वाली इन तीनों छात्राओं को एक-एक लैपटॉप और श्री रास बिहारी […]

बोकारो: वर्ष 2013 के लिए रासबिहारी मंडल-श्रीमतीबाला मंडल स्मृति स्कॉलरशिप विजेताओं की घोषणा कर दी गयी है. बोकारो जिले की तीन मेधावी आदिवासी छात्राओं रवीना होरो, सुष्मिता मरांडी और सुमित्र टुडु को स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है. इस वर्ष 10 वीं पास करने वाली इन तीनों छात्राओं को एक-एक लैपटॉप और श्री रास बिहारी मंडल स्मृति ग्रंथ भेंट किया जायेगा. यह आयोजन 8 सितंबर, 2013 को रांची विश्वविद्यालय के शहीद स्मृति केंद्रीय पुस्तकालय सभागार (सेंट्रल लाइब्रेरी हॉल) में होगा. मेधावी आदिवासी छात्राओं को स्कॉलरशिप वितरण का कार्यक्र म झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा के तृतीय सम्मेलन का एक हिस्सा है.

यह जानकारी स्कॉलरशिप योजना की को-ऑर्डिनेटर आर अनुराधा ने दी. आदिम जाति सेवा मंडल, दामोदर वैली कॉरपोरेशन और बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विद्यालयों में करीब चार दशकों तक शिक्षक रहे समाजसेवी दिवंगत रासबिहारी मंडल (मास्टर साहब) और उनके प्रयासों में सदा सहयोगी रहीं उनकी पत्नी दिवंगत श्रीमतीबाला मंडल की स्मृति में इस वार्षिक स्कॉलरशिप का आयोजन किया गया है. इसके तहत बोकारो जिले की तीन मेधावी आदिवासी छात्राओं को लैपटॉप दिये जा रहे हैं.

ये लैपटॉप उन्हें ज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करने और उनका हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से दिये जा रहे हैं. यह योजना रासबिहारी मंडल और श्रीमतीबाला मंडल की सामाजिक दृष्टि के अनुसार शुरू की गयी है, जिनकी मान्यता थी कि शिक्षा से ही विकास के दरवाजे खुलते हैं और समाज के वंचित तबकों के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है. श्री रासबिहारी मंडल झारखंड-पश्चिम बंगाल क्षेत्र में दहेज-विरोधी आंदोलन के प्रणोता और स्त्री शिक्षा के प्रबल समर्थक थे. पर्यावरण की रक्षा के लिए भी वे आजीवन सिक्र य रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें