विषम परिस्थितियों में भी पत्रकार सिद्धांतों को नहीं भूलते हैं. पत्रकारों ने कहा : प्रेस का काम लोगों को जगाना व राह दिखाना है. आगे का काम स्वयं ही करना होता है. जागरूक समाज के लिए पत्रकारों का निष्पक्ष व निर्भिक होना जरूरी है. पत्रकारिता हमेशा एक मिशन के तौर पर ली जाती रही है. स्वतंत्रता से लेकर छात्र आंदोलन तक में मीडिया का योगदान सरहानीय रहा है. रोटरी चास की अध्यक्षा ब्रेंडा टबोडा व सचिव उषा कुमार समेत कई रोटेरियन मौजूद थे.
Advertisement
समाज के आईना होते हैं पत्रकार
बोकारो: पत्रकार समाज के आईना होते हैं. समाज के हर रूप को कैद करने से लेकर बौद्धिक विकास में पत्रकारों का योगदान होता है. यह बात प्रदेश के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने शुक्रवार को कही. वह रोटरी क्लब, चास की ओर से विश्व प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकारों की संगोष्ठी में बतौर […]
बोकारो: पत्रकार समाज के आईना होते हैं. समाज के हर रूप को कैद करने से लेकर बौद्धिक विकास में पत्रकारों का योगदान होता है. यह बात प्रदेश के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने शुक्रवार को कही. वह रोटरी क्लब, चास की ओर से विश्व प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकारों की संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. श्री बाउरी ने कहा : पत्रकार के बिना लोकतंत्र की कामना भी नहीं की जा सकती है. बोकारो के विकास में प्रेस की भूमिका विषय पर चास-बोकारो के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने पक्ष रखा. आने वाले चुनौतियों के बारे में चर्चा की.
विषम परिस्थिति में भी पत्रकार सिद्धांत को नहीं भूलते : निष्पक्ष व निर्भिक काम करने वाले मीडिया को रोटरी क्लब ने सम्मानित किया. संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा : तमाम चुनौतियों के बीच भी काम को पूर्ण करना कोई पत्रकारों से सीखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement