इसके बाद मौके पर मौजूद ग्राम कर्माटांड़ निवासी युवक अलटू अंसारी व पिपराटांड़ निवासी साजिद अंसारी ने तुरंत घटना की सूचना सेक्टर नौ विद्युत अनुरक्षण केंद्र को दी. इसके बाद विद्युत आपूर्ति काट कर बालक के शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में मृतक के आवास के बाहर लोग जमा हो गये. मृतक सेक्टर नौ रामडीह मोड़ स्थित पहलू उच्च विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था.
Advertisement
करंट की चपेट में आकर बच्चे की मौत
बोकारो: नगर के सेक्टर नौ बसंती मोड़ से आगे स्ट्रीट संख्या एक के सामने मैदान में बिजली का तार टूट कर गिरने से 12 वर्षीय रोशन कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक सेक्टर नौ, बड़ा खटाल निवासी सूर्य चौधरी का पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना हरला थाना पुलिस को भी […]
बोकारो: नगर के सेक्टर नौ बसंती मोड़ से आगे स्ट्रीट संख्या एक के सामने मैदान में बिजली का तार टूट कर गिरने से 12 वर्षीय रोशन कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक सेक्टर नौ, बड़ा खटाल निवासी सूर्य चौधरी का पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना हरला थाना पुलिस को भी दी गयी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. स्थानीय लोगों ने विद्युत मेंटेनेंस को सूचना देकर बिजली कटवायी और बालक के शव को कूलिंग पौंड के पास दफन कर दिया. सूर्य चौधरी बिहार के जिला नवादा, थाना रफीगंज, ग्राम पौंरा का रहने वाला है. स्थानीय बड़ा खटाल में वह दूध का कारोबार करता है.
कैसे घटी घटना
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह लगभग सात बजे रोशन कुमार, बहन सुनीता (13) के साथ स्ट्रीट संख्या एक के सामने मैदान से पाइप लाइन से पानी लाने गया था. यहां बिजली का तार टूट कर गिरा पड़ा था. मैदान में पानी काफी था, इस कारण पानी में भी हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित हो गया. जैसे ही बच्च पानी के संपर्क में आया, वैसे ही कुछ ही सेकेंड में झुलसने से उसकी मौत हो गयी. उसकी बहन ने शोर मचा कर लोगों को घटना की जानकारी दी. इसी दौरान एक सूअर ने भी बिजली के तार की चपेट में आने से दम तोड़ दिया. वोल्टेज इतना हाई था कि सूअर के शरीर से तुरंत धुआं उठने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement