बोकारो: चास के सोलागिडीह स्थित न्यू कॉलोनी की एक आठ वर्षीया बालिका के साथ उसका दादा कई माह से दुष्कर्म करता रहा. घटना का खुलासा होने पर बालिका की मां ने अपने मायके वालों व स्थानीय लोगों की मदद से दुष्कर्मी दादा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दुष्कर्मी दादा की उम्र 73 वर्ष है. मामले का खुलासा सोमवार को हुआ, जब दुष्कर्म के दौरान बालिका चिल्लाने लगी.
आवाज सुन कर उसकी मां छत पर आयी. वह बालिका को लेकर नीचे गयी और पूछताछ की. बालिका ने बताया की कई माह से दादा उसके साथ गलत हरकत कर रहा है. दादा उसे डॉक्टर के पास ले जाकर छह बार सूई भी दिला चुका है. उसका मुंह बंद कर देता था और हल्ला करने पर छत से नीचे फेंक देने की धमकी देता था.
दुष्कर्म के बाद चॉकलेट के लिए पैसा देता था. घटना का खुलासा होने के बाद दुष्कर्मी दादा व उसकी पत्नी ने मिल कर बालिका की मां के साथ मारपीट की. भेद खुल जाने के डर से बालिका व उसकी मां को एक कमरे में बंद कर दिया. किसी तरह बालिका की मां कमरे से निकल कर धनबाद स्थित अपने मायके गयी और अपने ससुर की करतूत बतायी. इसके बाद मंगलवार को मायके वाले चास पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दुष्कर्मी दादा को पकड़ कर थाना ले गये. पीड़िता का पिता मजदूर है. पैर टूट जाने के कारण वह लाचार है.