इसी आलोक में 10 अप्रैल को बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य गण स्वयं को न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे. यह जानकारी गुरुवार को बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव ने दी.
Advertisement
आज न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता
बोकारो: रांची जिला अधिवक्ता संघ के नियमित सदस्य वीरेंद्र सिंह (अधिवक्ता) की नृशंस हत्या अपराधियों ने कर दी. स्व. सिंह आठ अप्रैल को जब विधि-व्यवसाय कर व्यवहार न्यायालय-रांची से अपने घर सिल्ली जा रहे थे, उसी समय उन्हें गोली मारी गयी. इसके विरोध में झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद् द्वारा प्रत्येक संघ के सभी अधिवक्ताओं को […]
बोकारो: रांची जिला अधिवक्ता संघ के नियमित सदस्य वीरेंद्र सिंह (अधिवक्ता) की नृशंस हत्या अपराधियों ने कर दी. स्व. सिंह आठ अप्रैल को जब विधि-व्यवसाय कर व्यवहार न्यायालय-रांची से अपने घर सिल्ली जा रहे थे, उसी समय उन्हें गोली मारी गयी. इसके विरोध में झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद् द्वारा प्रत्येक संघ के सभी अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्देश प्राप्त हुआ है.
अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि : इंडियन एसोसिएशन ऑॅफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस व बोकारो एडवोकेट क्लब द्वारा रांची में अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह की हत्या की निंदा की गयी. दो मिनट का मौन रख कर कोर्ट परिसर में गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर अधिवक्ता रणजीत गिरि, रंजन कुमार मिश्र, संजय कुमार प्रसाद, फटिक चंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश चौधरी, लालू कुमार, प्रीति, रिंकू दास, आशा ममता खलको, पुष्पांजलि कुमारी, रेणु कुमारी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement