19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह के चक्कर में जीजीइएस इंजीनियरिंग कॉलेज बंद

बोकारो: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी टेक्निकल कैंपस (इंजीनियरिंग कॉलेज) कांड्रा में गत एक सप्ताह से विद्यार्थियों ने अफवाह के कारण कॉलेज जाना बंद कर रखा है. हालांकि इसके बाद स्टूडेंट्स की उपस्थिति नगण्य देखते हुए प्रबंधन ने भी 22 तारीख तक के लिए कॉलेज में छुट्टी दे दी. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों […]

बोकारो: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी टेक्निकल कैंपस (इंजीनियरिंग कॉलेज) कांड्रा में गत एक सप्ताह से विद्यार्थियों ने अफवाह के कारण कॉलेज जाना बंद कर रखा है. हालांकि इसके बाद स्टूडेंट्स की उपस्थिति नगण्य देखते हुए प्रबंधन ने भी 22 तारीख तक के लिए कॉलेज में छुट्टी दे दी.

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बोकारो में स्वाइन फ्लू फैलने की अफवाह के बाद कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज जाना बंद कर दिया. हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्रओं को लेने के लिए उनके अभिभावक पहुंचने लगे. हालांकि सूचना यह भी थी कि कॉलेज में भी स्वाइन फ्लू का मरीज है. अफरातफरी का माहौल बनने के बाद प्रबंधन की ओर से कॉलेज बंद कर दिया गया.

कॉलेज में कोई भी छात्र या स्टाफ स्वाइन फ्लू से ग्रसित नहीं है. अफवाह फैली है. विद्यार्थियों ने कॉलेज आना बंद कर दिया तो छुट्टी दे दी गयी थी. 23 मार्च को कॉलेज पुन: खुलेगा. हालांकि इस दौरान भी सभी प्राचार्य व कर्मचारी प्रतिदिन कॉलेज आ रहे हैं.
डॉ एसके प्रसाद, प्राचार्य, जीजीएसइएसटीसी, कांड्रा, चास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें