बोकारो: युवा से ही परिवर्तन संभव है. झारखंड की कमान युवा के हाथ में है. हेमंत सोरेन दक्ष व अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. पूरे झारखंड की निगाहें आज इनकी ओर है. बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे.
नयी सरकार में बेरमो के विधायक सह मंत्री राजेंद्र सिंह जैसे अनुभवी व्यक्ति का लाभ मिलेगा. यह बातें बोकारो डिस्ट्रिक केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सेक्टर चार स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में अध्यक्ष एचएन दूबे व महासचिव सुजीत चौधरी ने कही.
बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई दी गयी. बधाई देने वालों में उपाध्यक्ष एबी दूबे, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, सह सचिव निसार अहमद, संगठन सचिव रंजीत जायसवाल, गिरीश देव सिन्हा, सुभाष चंद्र मंडल, उमेश सिंह, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, विनोद वर्णवाल, जगदीश प्रसाद, पदमचंद जैन, प्रह्वाद प्रजापति, देवाशीष मंडल, अवनिश कुमार, सितेश सिंह, प्रभात रंजन, संतोष सिंह, मो रफिक, रामविलास मंडल, राजीव कुमार सिंह, शैलेंद्र त्रिपाठी, धमेंद्र तिवारी, सुमंत पांडेय, शैलेंद्र सिन्हा, सुनील शर्मा आदि शामिल हैं.