बोकारो: हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बोकारो डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों का दायित्व सौंपा. कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी. पदाधिकारियों से डीसी ने नये प्रस्ताव मांगे.
बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी ने हर 26 जनवरी की तरह इस बार 15 अगस्त को भी आयोजन में सीआरपीएफ की प्लाटून के हिस्सा लेने की बात कही. बारिश की संभावना को देखते हुए विशेष तरह की वाटरप्रूफ पंडाल लगाने की बात कही गयी. एसपी ने कहा : मैदान पर अभ्यास काल के दरम्यान ही मोरम डाला जाना चाहिए. बताया गया आयोजन के दौरान डीएवी चार के बच्चे राष्ट्रगान गायेंगे. डीसी ने बीएसएल को निर्देश देते हुए नौ अगस्त को ही मैदान समतलीकरण का निर्देश दिया.
15 अगस्त को दोपहर में फुटबॉल मैच के आयोजन का प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक में अपर समाहर्ता अशोक खेतान, निदेशक डीआरडीए पूनम झा, अनुमंडल पदाधिकारी चास डॉ संजय सिंह, डीसीएलआर संदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश राज, जिला शिक्षा अधीक्षक पीबी शाही सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.