बोकारो : पत्रकार सम्मेलन बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र ने कहा बीएसएल फिलहाल लक्ष्य के अलावा मरम्मत पर जोर दे रहा है. कारण, बीएसएल को अभी रिपेयर की बहुत जरूरत है. इसलिए हमने टारगेट नहीं बढ़ाया है. प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत का काम चल रहा है.
सीआरएम-3 में टैंडम मील तैयार है, कुछ काम बाकी है. स्टीम आने और अन्य काम होते हीं पिकलिंग का काम शुरू हो जायेगा. नया सिंटर प्लांट लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन पर विशेष बल दिया जायेगा. साथ ही साथ रिपेयर वर्क पर भी जोर रहेगा.
मरम्मत का काफी काम हुआ है. इसकी जरूरत भी है. सीआरएम में रिपेयरिंग का बहुत काम हुआ है. कोक–ओवन में भी मरम्मत का काम चल रहा है. मरम्मत का काम पूरा होते ही उत्पादन व उत्पादकता दोनों सुधर जायेगी. इसके लिए टीम एफर्ट की भी जरूरत है, जो बीएसएल में दिख रही है.
इसके अलावा कॉस्ट कंट्रोल पर खास जोर दिया जायेगा. कारण, प्लांट में अभी रारकेला व बर्नपुर से कोक आ रहा है. अभी और साढ़े आठ लाख का कोक खरीदना पड़ेगा. सिंटर प्लांट में रिपेयर का काम चल रहा है. बहुत जल्द कैपिटेल रिपेयर का काम होगा. फिलहाल सिंटर बर्नपुर से आ रहा है. छह लाख सिंटर आया है. कोक, सिंटर, गैस बाहर से आ रहा है, इसलिए कॉस्ट कंट्रोल नहीं हो पा रहा है.