कहा : मजहब के नाम पर अंधविश्वास एवं रूढ़ मान्यताओं पर करारा तमाचाबेरमो फोटो जेपीजी 5-18 मेघदूत टॉकिज में फिल्म का आनंद लेते विधायक5-18ए विधायक का स्वागत करते सिनेमा हॉल के प्रबंधकसंवाददाता, बेरमोडुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो ने रविवार की रात 50 से अधिक समर्थकों के साथ फुसरो स्थित मेघदूत टॉकिज मंे फिल्म पीके का आनंद लिया. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि यह फिल्म पीके मजहब के नाम पर अंधविश्वास एवं रूढ़ीवादी मान्यताओं पर करारा प्रहार करती है. धर्म परंपरा के नाम पर लोगों को दकियानूसी सोच की जगह वैज्ञानिक सोच विकसित करने की वकालत करती है. महतो ने कहा कि पूरी फिल्म में अभिनेता आमिर खान ने उत्कृष्ट अभिनय किया है. कहानी का फिल्मांकन काफी उम्दा व बेहतर है. उन्होंने कहा कि इस सिनेमा हॉल मंे वर्षों पहले उन्होंने बॉबी उसके बाद फिर गदर देखी थी. तीसरी दफा वो समर्थकों के अनुरोध पर पीके देखने आये. इससे पूर्व समाजसेवी विनोद सिंह, सिनेमा हॉल के प्रबंधक भरत सिंह सहित कई लोगों ने विधायक का स्वागत फूल-माला पहना कर किया. मौके पर विनोद महतो, गौरीशंकर महतो, जयनारायण महतो, जयलाल महतो, अताउल्लाह राय, विश्वनाथ महतो, गणेश महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विधायक जगरनाथ ने समर्थकों के साथ देखी पीके
कहा : मजहब के नाम पर अंधविश्वास एवं रूढ़ मान्यताओं पर करारा तमाचाबेरमो फोटो जेपीजी 5-18 मेघदूत टॉकिज में फिल्म का आनंद लेते विधायक5-18ए विधायक का स्वागत करते सिनेमा हॉल के प्रबंधकसंवाददाता, बेरमोडुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो ने रविवार की रात 50 से अधिक समर्थकों के साथ फुसरो स्थित मेघदूत टॉकिज मंे फिल्म पीके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement