बोकारो: प्रात: काल सूर्योदय से पहले हरि नाम जपते हुए दर्जनों लोग निकल पड़ते हैं समाज के हर वर्ग तक प्रेम रस पहुंचाने. पिछले दो वर्ष से श्री कृपा (चास-बोकारो) संस्थान लगातार जीवन की तमाम व्याधियों को दूर करने के मकसद से प्रभात फेरी निकाल रहा है.
हर सुबह चास चेक पोस्ट स्थित हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी निकली जाती है. यहीं नहीं, फेरी हर दिन अलग-अलग रास्तों से भी होकर गुजरती है. फेरी में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की भी कोई कमी नहीं है.
दो वर्ष पूरे होने पर भजन संध्या का आयोजन : प्रभात फेरी के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया. चास चेक पोस्ट स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री कृपा के सदस्य जुटे. हरि भजन हुआ. इससे पहले भक्त मंडली ने चास के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों को मानव धर्म क ा कर्तव्य निभाने की अपील की.