10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर परिस्थिति में डटे रहें विद्यार्थी

पेंटीकॉस्टल में शपथ ग्रहण समारोह, निदेशक ने कहा बोकारो : सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल में गुरुवार को निदेशक डॉ डीएन प्रसाद के जन्मदिन को स्टूडेंट काउंसिल शपथ ग्रहण समारोह के रूप में मनाया गया. अध्यक्षता आरके झा व संचालन डॉ करुणा प्रसाद ने की. सुब्रोनील, श्रेया, चंदा व अमित ने विद्यालय की […]

पेंटीकॉस्टल में शपथ ग्रहण समारोह, निदेशक ने कहा

बोकारो : सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल में गुरुवार को निदेशक डॉ डीएन प्रसाद के जन्मदिन को स्टूडेंट काउंसिल शपथ ग्रहण समारोह के रूप में मनाया गया. अध्यक्षता आरके झा संचालन डॉ करुणा प्रसाद ने की.

सुब्रोनील, श्रेया, चंदा अमित ने विद्यालय की ओर से निदेशक डॉ प्रसाद को उपहार स्वरूप पौधा प्रदान किया. मौके पर डॉ प्रसाद ने कहा : किसी भी परिस्थिति में व्यक्ति को डटे रहना चाहिए. इससे हिम्मत बढ़ती है और सफलता निश्चित रूप से हासिल होती है.

कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुति से उपस्थित शिक्षकशिक्षिकाओं विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रौतेश ने स्वरचित कविता ने सबको जोश से भर दिया. तान्या बच्चन सहित अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति से विद्यालय को खूब झुमाया.

इन्हें मिला कैप्टन का दर्जा : स्कूल कैप्टन निशा रानी बेग, वाइस कैप्टन सत्यम गरोडिया, जॉय हाउस कैप्टन अपूर्व तान्या, सदस्य श्रेया मिश्र, होप हाउस कैप्टन शना तबस्सुम, सदस्य राघवेंद्र, फेथ हाउस कैप्टन सौरव कुमार, सदस्य कनिका चौधरी, पीस हाउस कैप्टन जोभा राचील, सदस्य सौरवनील.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें