10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का लोहा ले जाता मारुति वैन जब्त, दो गिरफ्तार

बोकारो : धनबाद के बीसीसीएल से चोरी का लोहा पश्चिम बंगाल ले जा रहे मारुति वैन (जेएच10एल-2746) को चंदनकियारी थानेदार नरेश कुमार ने जब्त कर लिया. मारुति पर सवार दो लोगों को सुदामडीह, ग्राम भैरा खूंटी निवासी अनिल शर्मा व हरेंद्र दास कापे गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने चंदनकियारी स्थित ऊषा […]

बोकारो : धनबाद के बीसीसीएल से चोरी का लोहा पश्चिम बंगाल ले जा रहे मारुति वैन (जेएच10एल-2746) को चंदनकियारी थानेदार नरेश कुमार ने जब्त कर लिया. मारुति पर सवार दो लोगों को सुदामडीह, ग्राम भैरा खूंटी निवासी अनिल शर्मा व हरेंद्र दास कापे गिरफ्तार किया गया है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने चंदनकियारी स्थित ऊषा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की. मारुति वैन को जब रुकने का इशारा किया तो वह और अधिक तेज गति से पुलिस की घेराबंदी तोड़ कर भागने लगा. वैन का पीछा कर पुलिस ने उसे वसंत होटल के पास रुकने को विवश कर दिया.

मौके से चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. वैन पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. वैन की जांच करने पर बीसीसीएल से चोरी की ट्रॉली, पटरी व एंगल का टुकड़ा सहित कुल ढाई टन लोहा जब्त किया गया.

पकड़ाये लोगों ने बताया की चोरी का उक्त लोहा पुरूलिया के मुंगातल स्थित खान साहब के गोदाम में बेचने ले जा रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के अलावा मारुति वैन के चालक मुकेश विश्वकर्मा, वैन मालिक व गोदाम मालिक खान साहेब को भी अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें