बोकारो/तलगड़िया: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहडीह व बारकी के पास दामोदर नदी रेलवे पुल पर रेल इंजन की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय सदानंद तेली की मौत हो गयी. बाइक पर सवार उसका भाई दिनेश कुमार तेली बाल-बाल बच गया. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरदाहा का रहने वाला है.
बुधवार की शाम पांच बजे दोनों बाइक से डुमरदाहा से अपने चाचा के गांव नुनीडीह जा रहे थे. दामोदर नदी पर बने रेलवे ओवर ब्रिज से दोनों भाई बाइक पार कर रहे थे. इसी दौरान महुदा से भोजुडीह जा रहा एक रेल इंजन पुल पर आ गया.
बाइक पर पीछे बैठा दिनेश कुमार तेली इंजन को देख कर बाइक से उतर कर रेलवे पुल के एंगल को पकड़ कर खड़ा हो गया. सदानंद तेली बाइक चला रहा था. वह बाइक सहित रेल इंजन की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सदानंद का शव पुल के नीचे दामोदर नदी में गिर गया. रेल इंजन मे बाइक फंस कर चली गयी. घटना की सूचना पाकर रेलवे व चास मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक शव नहीं निकाला जा सका था.