19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाट विनोद में झाविमो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

29 बोक 18 – दौरा में शामिल झाविमो प्रत्याशी अमर बाउरी तलगडि़या. चंदनकियारी विस झाविमो प्रत्याशी अमर बाउरी ने क्षेत्र के बाट विनोर, अलुवारा, गोपीडीह, माचाटांड़, दलाई विनोर, बूढ़ी विनोर, उसरडीह, बिजुलिया, सगरभंगा, टुंघरी आदि गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. कहा : चुनाव हारने के बाद भी […]

29 बोक 18 – दौरा में शामिल झाविमो प्रत्याशी अमर बाउरी तलगडि़या. चंदनकियारी विस झाविमो प्रत्याशी अमर बाउरी ने क्षेत्र के बाट विनोर, अलुवारा, गोपीडीह, माचाटांड़, दलाई विनोर, बूढ़ी विनोर, उसरडीह, बिजुलिया, सगरभंगा, टुंघरी आदि गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. कहा : चुनाव हारने के बाद भी मैं जनता के बीच रहा. जनहित में कार्य करता रहा हूं. इस बार अगर जनता अवसर देती है, तो चंदनकियारी की तसवीर बदल डालूंगा. क्षेत्र की मूल समस्याओं का समाधान करने का काम करूंगा. बेरोजगारों को रोजगार देकर पलायन रोकने का काम करूंगा. चंदनकियारी को शोषक नहीं सेवक चाहिए. दौरा के पूर्व अमर बाउरी ने बाट विनोर मोड़ पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर कृपानाथ मुखर्जी, डॉ लखन खवास, पंकज शेखर, इंद्रजीत दुबे, उत्तम सरकार, मुकेश बाउरी, नूरेमान अंसारी, जहांगीर अंसारी, श्याम पैतुंडी, जगबंधु बाउरी, विनय महथा, अजीत कुमार महथा, रहमत अली, आनंद महतो, आदि मौजूद थे. सपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान तलगडि़या. चंदनकियारी विस के सपा प्रत्याशी अधिवक्ता समर तुरी ने शनिवार को कोलबेंद्री, करमागोड़ा, उदलबनी, पारटांड़, धवनी गोवां का दौरा कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. कहा : पार्टी का प्रत्याशी हूं. चंदनकियारी की जनता व माटी पर विश्वास रखता हूं. जनता मौका देती है, तो चंदनकियारी का विकास करूंगा. दौरा में रामेश्वर तुरी, परमेश्वर तिवारी, कालीपद दास, नौशाद अंसारी, सब्बीर अंसारी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें