कहा 3-4 किमी. जाने में होगी असुविधा, घटेगा मतदान का फीसदी बेरमो फोटो जेपीजी 28-14 नाराजगी जताते ग्रामीण प्रतिनिधि , ऊपरघाट नावाडीह प्रखण्ड के ऊपरघाट अन्तर्गत काछो पंचायत स्थित कोरियाबेडा में 738 मतदाता है. जिसमें पुरुष 396 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 342 है. लेकिन कोरियाबेडा में मतदान केन्द्र नही बनाये जाने से यहां के ग्रामीण मतदाता काफी नाराज है. उनका कहना है कि मतदाताओ को 3 से 4 किलोमिटर की दुरी तय कर म0 वि0 कंजकिरो जाकर मतदान करना होगा. गांव में बूथ होती तो काफी सहुलियत होता मतदान का फीसदी भी बढ़ता. पंसस तिलक प्रसाद महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणे ने ा बैठक कर कहा कि मतदाता की संख्या अधिक है. पंचायत चुनाव के समय नव प्रथामिक विद्यालय कोरियाबेडा में ही मतदान केन्द्र बनने से 80 प्रतिशत मतदाता हुआ था. लेकिन लोकसभा चुनाव में कंजकिरो मतदान केन्द्र बनने से मात्र 39 प्रतिशत मतदाता ही अपना वोट का प्रयोग कर पाये थे. ग्रामीणेा द्वारा बोकारो उपायुक्त से नव प्रथामिक विद्यालय कोरियाबेडा में मतदान केन्द्र भाग संख्या 191 को बनाने की मांग की गयी. बैठक में पंसस तिलक प्रसाद महतो,ा वार्ड सदस्या बबीता देवी, जुलेखा खातुन ग्रामीण अनुल अंसारी, कयुम अंसारी, अनवर अंसारी, मोती महतो, सुखदेव महतो, मनवर अंसारी, जाकीर अंसारी, रियाज अंसारी, उमेश महतो, टिकु महतो, राजेश महतो, लालु महतो, कृष्णा महतो, महालाल महतो, कुलदीप महतो, बालेश्वर महतो, ईश्वर महतो, प्रभु मिष्त्री, मदन मिष्त्री, नकुल महतो, कौशिल्या देवी, बिंदिया देवी, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
फोटो: कोरियाबेडा में मतदान केंद्र नही बनाये जाने से ग्रामीण नाराज
कहा 3-4 किमी. जाने में होगी असुविधा, घटेगा मतदान का फीसदी बेरमो फोटो जेपीजी 28-14 नाराजगी जताते ग्रामीण प्रतिनिधि , ऊपरघाट नावाडीह प्रखण्ड के ऊपरघाट अन्तर्गत काछो पंचायत स्थित कोरियाबेडा में 738 मतदाता है. जिसमें पुरुष 396 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 342 है. लेकिन कोरियाबेडा में मतदान केन्द्र नही बनाये जाने से यहां के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement