संवाददाता : बोकारो बालीडीह के गोड़ा बाली निवासी नवम् कक्षा की एक छात्रा के घर में रात के समय घुस कर एक युवक ने छेड़खानी की. घटना की प्राथमिकी 14 वर्षीय छात्रा के आवेदन पर स्थानीय थाना में दर्ज कर ली गयी है. मामले में उत्तम कुमार सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. छात्रा ने बताया है कि स्कूल जाने के दौरान उत्तम रास्ते में तीनों बहनों के साथ छेड़खानी करता है.
इस बात की शिकायत स्कूल के शिक्षक व परिजनों से की गयी थी. 22 नवंबर की रात उत्तम छात्रा के घर की चहारदीवारी फांद कर कमरा में घुस गया. कमरा में तीनों बहन एक साथ सोयी थी. उत्तम छात्रा के साथ गलत नियत से छेड़खानी करने लगा. नींद टूटी तो छात्रा ने शोर मचाया.
हल्ला सुन कर छात्रा के माता, पिता, चाचा व भाई दौड़ कर कमरा में आये, तो उत्तम चकमा देकर भाग गया. इस दौरान उसका मोबाइल फोन, गमछी, गंजी, व अन्य कपड़ा कमरा में ही छूट गया. दूसरे दिन छात्रा के परिजनों ने घटना की जानकारी गांव वालों की दी. गांव के लोगों ने इज्जत की बात कह मामले को दबा दिया.
26 नवंबर की रात आठ बजे उत्तम कुमार फिर से छात्रा के घर आया. उसके पिता से अपना मोबाइल फोन मांगा. मोबाइल देने से इनकार करने पर उत्तम के परिवार के सदस्यों ने छात्रा के पिता, माता, भाई व चाचा की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है.