बोकारो: चास-बोकारो की बिजली समस्या को लेकर बोकारो विधायक समरेश सिंह ने बोकारो परिसदन में विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें धनबाद विद्युत विभाग के जीएम भी मौजूद थे.
बैठक में विधायक ने सौ केबी के तीस ट्रांसफारमर और 200 केबी के साथ ट्रांसफारमर क्षेत्र में लगाने पर जोर दिया. विधायक ने ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए 45 पीसीसी पोल की मांग विभाग से की. बैठक में बोकारो बिजली विभाग संबंधी सारे अधिकारी मौजूद थे.