गोमिया : गोमिया विधानसभा सत्र 2014 में आगामी नौ दिसंबर को होने वाले आम चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी तैयारियां कर ली गयी है. मालूम हो कि गोमिया प्रखंड में कुल 177 बूथ हैं, जिनमें 84 अति संवेदनशील, 69 संवेदनशील तथा 24 सामान्य हैं.
गोमिया में कुल 36 पंचायत हैं, जहां सत्र 14 के संसोधन के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 2,48,727 है. इनमें 1,16,723 महिलाएं हैं, तथा पुरुषों की संख्या 1,32,0004 है. उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व क्षेत्र में कुल 2,31,185 मतदाता थे.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत कुल छह थाना हैं, जिसमें गोमिया थाना में 84 बूथ, ललपनिया थाना में 11 बूथ, कथारा थाना में 15, तेनुघाट थाना में 10 एवं आइइएल थाना में 19 बूथ हैं. क्षेत्र में शांति पूर्वक मतदान कराये जाने व वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर इन सभी बूथों पर कई चरणों में मतदाता जागरूकता अभियान आदि चलाया जा रहा है, वहीं महिला वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराये जाने को लेकर गोमिया, तेनुघाट, ललपनिया, आइइएल के अलावा महुवाटांड़, कथारा पुलिस विशेष रूप से सर्च अभियान चला रही है.