बोकारो: बोकारो का कुख्यात अरबपति लोहा तस्कर इलियास चौधरी को न्यायालय के आदेश पर रिमांड में लेकर पुलिस गत चार दिनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान इलियास ने बोकारो इस्पात संयंत्र से हो रही लोहा चोरी के बारे पुलिस को काफी जानकारी दी है.
जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भी इलियास से पूछताछ कर लोहा तस्करी के अवैध धंधे में शामिल अपराधी, पुलिस अधिकारी व सफेद पोश लोगों के बारे मे जानकारी हासिल की है.
पुलिस इलियास का बयान दर्ज करने की कवायद मे जुटी हुई है. उसका बयान दर्ज होने के बाद कई राज से परदा हटने की संभावना है. कई सफेद पोश लोग का नाम भी सामने आने की संभावना है. पूछताछ के बाद पुलिस मंगलवार को इलियास को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर चास जेल वापस भेज देगी.