भले ही विद्या के फैशन सेंस को लेकर उनकी काफी आलोचना की जाती हो, लेकिन उनके टैलंट की कद्र करने वालों की भी कमी नहीं है. उन्हीं में से एक हैं विवेक ओबेरॉय. विवेक का मानना है कि जिस तरह की फिल्मों से विद्या ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है, वह बहुत बड़ी बात है और इसे करने के लिए विद्या जैसा ही दम चाहिए.
गर्ल पावर के एक इवेंट में मौजूद विवेक ओबरॉय ने विद्या बालन की तारीफ की. विवेक ने कहा कि जिस तरह विद्या अपने दम पर हिट फिल्में दे रही हैं, उसके मुताबिक उनका नाम विद्या बालन खान हो जाना चाहिए. आखिर, बॉक्स ऑफिस पर ऐसी जबर्दस्त कलेक्शंस वही दिखाते हैं.
गौरतलब है कि 2005 में ‘परिणीता’ से शानदार शुरुआत के बाद विद्या को ‘हे बेबी’ और ‘किस्मत कनेक्शंस’ जैसी फ्लॉप फिल्मों के बाद आउट मान लिया गया था. हालांकि फिर ‘पा’ के बाद से उन्होंने दोबारा मुड़कर नहीं देखा और लगातार हिट फिल्में देकर अपनी एक खास जगह बनाई है.
वैसे, विवेक का मानना है कि लड़कियों में वाकई विद्या जैसा जज्बा होना चाहिए, ताकि वे अपने लिए एक अलग जगह बना सकें. हालांकि उनको इस बात की भी खुशी है कि अब लड़कियों को आगे बढऩे के खूब मौके मिल रहे हैं, लेकिन वह इस बात के इंतजार में हैं कि कब महिलाओं को समाज में पुरुषों की बराबरी का दर्जा मिलेगा!