संवाददाता, गोमियाबोकारो के एसपी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर महुवाटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो हार्डकोक फैक्टरी में औचक छापेमारी कर लगभग तीन सौ टन अवैघ कोयला जब्त किया. इस दौरान एक मुंशी संदीप महतो को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया. यह जानकारी महुवाटांड़ के थाना प्रभारी एडवर्ड एक्का ने दी. उन्होंने कहा कि बीते 25, 26 अक्तूबर को गांगपुर के समीप बालाजी फैक्टरी में छापेमारी में लगभग दो सौ टन अवैघ कोयला जब्त किया गया तथा इसी फैक्टरी से मुंशी की गिरफ्तारी की गयी. दूसरी हार्डकोक फैक्टरी जगेश्वर के समीप जय माता दी हार्डकोक फैक्टरी में छापेमारी की गयी. इस फैक्टरी में लगभग एक सौ टन कोयला जब्त किया गया. दोनों हार्डकोक फैक्टरी के संचालकों में बालाली से मनोज अग्रवाल, अजय उर्फ कृष्णा सिंह संतोष साव तथा जय माता दी से अजय साव, रवींद्र साव एवं रूपेश सिंह पर मामला दर्ज किया गया है.दहेज प्रताड़ना में जेलगेमिया. गोमिया पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में स्वांग निवासी केके मिश्रा को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया. उक्त जानकारी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राम ने दी.
BREAKING NEWS
तीन सौ टन अवैघ कोयला जब्त
संवाददाता, गोमियाबोकारो के एसपी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर महुवाटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो हार्डकोक फैक्टरी में औचक छापेमारी कर लगभग तीन सौ टन अवैघ कोयला जब्त किया. इस दौरान एक मुंशी संदीप महतो को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया. यह जानकारी महुवाटांड़ के थाना प्रभारी एडवर्ड एक्का ने दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement