बोकारो: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के तत्वावधान में बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया.
अध्यक्षता निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने की. मुख्य अतिथि प्राधिकार सचिव अमित शेखर व विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, विजय बहादुर सिंह मौजूद थे. अतिथियों ने शिविर में छात्रों को मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य की जानकारी दी.
राष्ट्रीय ध्वज व गान का सम्मान : वक्ताओं ने छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज व गान का सम्मान करने को प्रेरित किया. कहा : हर हाल में इसे पूरी तरह निभाना चाहिए और लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करना चाहिए. सरकारी वस्तुओं की सुरक्षा ठीक उसी तरह करें, जैसे खुद के घर की सुरक्षा करते हैं. वक्ताओं ने विज्ञान को आज के समय की मांग बताते हुए इसके इसके प्रति संवेदनशील बनने को कहा.
पर्यावरण के प्रति दायित्व बोध : अतिथि वक्ताओं व विशेषज्ञों ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेवारी का बोध कराया. इसका संरक्षण व सुरक्षा दोनों जरूरी है. सफाई के अभाव में पर्यावरण दूषित होता है. छात्रों को सर्व शिक्षा अभियान व राइट टू एजुकेशन तथा बाल श्रम निषेध कानून की जानकारी दी गयी. बताया गया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम कराना कानून की नजर में अपराध है. इसके अलावे छात्रों को बाल विवाह निषेध कानून से जुड़ी जानकारी भी दी गयी.