बोकारो : अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ शनिवार की सुबह बोकारो पहुंचा. इस अभियान की शुरुआत दो फरवरी को चितकोरहा, पटना (बिहार) से हुई है और 29 फरवरी को गर्दनीबाग, पटना समाप्त होगा. अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संत कुमार सिंह ने बताया कि जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के महान योद्धा थे. उनकी 98 वीं जयंती पर बिहार-झारखंड में दौरा किया जा रहा है. उन्होंने सेक्टर-4 सिटी सेंटर स्थित लोजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता में उक्त बातें कही . इससे पहले जागरण अभियान रथ का स्वागत किया गया.
Advertisement
शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ बोकारो पहुंचा
बोकारो : अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ शनिवार की सुबह बोकारो पहुंचा. इस अभियान की शुरुआत दो फरवरी को चितकोरहा, पटना (बिहार) से हुई है और 29 फरवरी को गर्दनीबाग, पटना समाप्त होगा. अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संत कुमार सिंह ने बताया कि जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के महान योद्धा थे. उनकी […]
स्वागत करने वालों में अमर शहीद जगदेव प्रसाद स्मारिका के सह संपादक नगीना प्रसाद महतो, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जगदेव सेना के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, सामाजिक न्याय-मानवाधिकार केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल सिंह कुशवाहा, प्रवीण मेहता, सुनील कुमार महतो, कुमार सौरभ, दिगविजय, अमरनाथ प्रसाद, उमेश यादव, दिनेश कुशवाहा, अर्जुन ठाकुर, मोहन पासवान, अजय कुशवाहा आदि शामिल थे.
मांगों को लेकर चलाया जा रहा अभियान : अभियान के माध्यम से सरकार से कई मांगों पर जल्द विचार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिसमें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 312 न्यायधीशों की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन, व्यवहार न्यायालय से उच्चतम न्यायालय तक में न्यायधीशों की नियुक्ति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यकों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने, जातीय जनगणना प्रकाशित करने, अमर शहीद जगदेव प्रसाद व कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न प्रदान करने, मगध विश्वविद्यालय और अलवर सहार सोन पुल का नामकरण शहीद जगदेव प्रसाद के नाम पर करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. रथ के साथ प्रो अनिल कुमार वर्मा, संतोष कुमार, हीरा पासवान, आरपी सिन्हा शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement