10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्रितों को बिहार सरकार देगी दो-दो लाख : डीसी

बोकारो: सुलतानगंज से देवघर जाने के क्रम में बिजली तार की चपेट में बस के आने से हादसे में हुए घायलों को बीजीएच लाया गया. रविवार की शाम घायलों को बीजीएच देखने पहुंचे उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बिहार सरकार की ओर से मृतक के आश्रित को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा […]

बोकारो: सुलतानगंज से देवघर जाने के क्रम में बिजली तार की चपेट में बस के आने से हादसे में हुए घायलों को बीजीएच लाया गया. रविवार की शाम घायलों को बीजीएच देखने पहुंचे उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बिहार सरकार की ओर से मृतक के आश्रित को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गयी है. उन्होंने बांका जिला प्रशासन से बातचीत का हवाला दिया. मुआवजे का चेक परिजनों को सोमवार को मिलेगा.

डीसी पहुंचे बर्न यूनिट : डीसी ने बताया कि इलाज के लिए कुल 11 लोग बीजीएच पहुंचे हैं. चिकित्सकों के अनुसार इसमें से एक नवल मंडल का निधन हो गया है. 10 लोग इलाजरत हैं. इसमें से तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सात लोग खतरे से बाहर हैं. घटनाक्रम में कुल पांच लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. बताया : झारखंड सरकार की ओर से मुआवजा राशि की घोषणा सोमवार को की जायेगी. डीसी बर्न यूनिट पहुंच कर बेहतर इलाज करने की बात चिकित्सकों से कही. उक्त हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गयी.

लगातार थे डीसी चौकस

उपायुक्त श्री सिंह लगातार घटनाक्रम पर नजर रखे हुए थे. संबंधित अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दे रहे थे. इधर सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह के अनुसार वे चार बजे बीजीएच की व्यवस्था देख कर लौटे. घुटने में दर्द होने की वजह से दोबारा अस्पताल नहीं पहुंच सका. वे लगातार मोबाइल से इलाज संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे थे.

बीजीएच में डीएमएस कर रहे थे नेतृत्व

बोकारो जेनरल अस्पताल में चिकित्सकों की टीम शाम पांच बजे से ही तैनात थी. टीम का नेतृत्व डीएमएस डॉ एएन केकरे कर रहे थे. बीजीएच के केजुअल्टी के मुख्य द्वार पर डॉ जीएन साहू, डॉ एनके दास, डॉ सतीश कुमार, डॉ अनिंदो मंडल, डॉ संजीव कुमार, डॉ एके मिश्र, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ प्रकाश पांडेय सहित लगभग 24 चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें