बोकारो/चास : अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिये गये फैसले के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस दिनभर जिले के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में तैनात रही. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मुख्य सचिव ने वीडियो संवाद कर हाइ अलर्ट पर रहने का निर्देश िदया है. संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की ओर से विशेष चौकसी बरती गयी थी. हालांकि किसी भी इलाके से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वहीं विभिन्न चौक-चौराहों पर भी जवानों को तैनात की गयी थी.
एसपी पी मुरुगन ने संवेदनशील इलाकों के थाना में पहुंच कर स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी के आदेश पर कैंप दो स्थित कंट्रोल रूम में भी दर्जनों की संख्या में सशस्त्र बल व पदाधिकारियों को तैनात किया गया था. कंट्रोल रूम के माध्यम से एसपी व डीसी स्वयं जिले के विभिन्न क्षेत्र की स्थिति पर नजर रखे हुये थे.
चास एसडीएम विजय कुमार ने चास के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया. उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. इस दौरान चास एसडीपीओ भगवान दास व बीडीओ संजय शांडिल्य भी मौजूद रहें. सिटी डीएसपी की अगुवाई में शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना पुलिस ने भी दिनभर सायरन बजाकर संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया.
चंदनिकयारी के विभिन्न इलाके में भी एसडीपीओ भगवान दास ने पुलिस बल के साथ भ्रमण किया. पेटरवार, कसमार, जैनामोड़ इलाके में भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मुख्यालय डीएसपी की अगुवाई में पुलिस ने माराफारी, सिवनडीह, मखदुमपुर व अन्य इलाकों में गश्त किया. फिलहाल पूरे क्षेत्र की स्थिति नियंत्रण में है.